जम्मू कश्मीर सरकार ने बढ़ाए डीजल-पेट्रोल दाम, नई दरें 1 जून से होंगी लागू

by

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर टैक्स बढ़ा दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। प्रवक्ता ने कहा कि संशोधित दरें 1 जून, 2020 से प्रभावी होंगी। अप्रैल में लॉकडाउन के कारण पूरे देश में पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी के कारण फ्यूल की मांग में रेकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xrtr-1590775476.jpg.pagespeed.ic.mnV4DOTA6Q.jpg

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वृद्धि पिछले महीने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे पड़ोसी राज्यों द्वारा उठाए कदमों जैसा है। हिमाचल प्रदेश ने भी 1 जून से डीजल और पेट्रोल की बिक्री पर दरें बढ़ा दी हैं। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यह कदम कोरोना काल में अतिरिक्त संसाधनों को जुटाने के लिए उठाया गया है।

यही नहीं लॉकडाउन के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, कर्नाटक और असम और ओडिशा में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया गया था जिससे इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई थीं। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में हुए घाटे को पाटने के लिए तेल विपणन कंपनियां जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपये तक बढ़ा सकती हैं। इसके अलावा कंपनियां अगले महीने से कीमतों में रोजाना बदलाव की व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की भी तैयारी में हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/x1590775509841-1590775525.jpg.pagespeed.ic.4sy2Z4zQLq.jpg

उनका कहना है कि लॉकडाउन में कम बिक्री के साथ सरकारों ने भी टैक्स बढ़ा दिया जिससे लागत और बिक्री में काफी अंतर आ गया है। एक सरकारी तेल कंपनी के अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने के मुकाबले ब्रेंट क्रूड की कीमत 50 फीसदी बढ़कर 30 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई है। यही स्थिति रही तो जून से पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमत पर नुकसान होना शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्रतिदिन 40-50 पैसे की बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !