https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/group-2.jpg

शास्त्री टीचर ने Online Studies को बनाए व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी अश्लील वीडियो

मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस

रविंद्र चौधरी/इंदौरा। कोरोना संकट में वर्तमान में स्कूल और कॉलेज (School and College) बंद पड़े हैं। छात्रों को विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन पढ़ाई (Online Studies) करवाई जा रही है। इसके लिए स्कूलों ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं। लेकिन, शिक्षा खंड इंदौरा के तहत पड़ते एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एक शास्त्री टीचर (Shastri Teacher) ने छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई को बनाए व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp group) में अश्लील वीडियो (Obscene Video) डाल दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने ही थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आजकल ऑनलाइन स्टडी करवाई जा रही है।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/online-st.jpg

छात्रों को स्कूल का काम व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजा व चैक किया जाता है। इस ग्रुप का दुरुपयोग करते हुए स्कूल के एक शास्त्री अध्यापक ने इस पर अश्लील वीडियो भेजे हैं। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आई टी एक्ट 67 के तहत अध्यापक (Teacher) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधऱ, डीएसपी नूरपुर (DSP Nurpur) डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि फोन को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और छात्रों से पूछताछ कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/add.jpg