कोरोना अपडेटः Himachal में आज कितने नए मामले, कितने सैंपल नेगेटिव-जानिए
10 मरीज जीते कोरोना से जंग, 1340 सैंपल नेगेटिव
शिमला। हिमाचल में आज आज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के 15 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कांगड़ा जिला में 6, हमीरपुर में आठ और ऊना जिला में एक मामला सामने आया है। दस मामले पहले ही आ चुके हैं। अभी पांच नए मामले सामने आए हैं। इसमें हमीरपुर (Hamirpur) जिला में तीन और ऊना (Una) और कांगड़ा जिला में एक-एक मामला सामने आया है। हमीरपुर जिला में सुजानपुर क्षेत्र का 27 वर्षीय, नलवाईं गलोड़ का 37 वर्षीय युवक और कलवाल बिझड़ी का 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह तीनों दिल्ली (Delhi) से लौटे हैं। तीनों ही संस्थागत क्वारंटाइन (Institutional quarantine) में थे। कांगड़ा जिला में अब मेहरा तहसील फतेहपुर का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक मुंबई से लौटा है। ठाणे से पठानकोट तक ट्रेन में आया है। परौर में संस्थागत क्वारंटाइन में था। युवक को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। ऊना में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी मुंबई से लौटा है।
इससे पहले कांगड़ा और हमीरपुर जिला से पांच-पांच मामले सामने आए थे। हमीरपुर में आज अब तक 8 नए मामले सामने आ चुके हैं। कांगड़ा जिला में 6 मामले सामने आए हैं। वहीं, आज 10 कोरोना मरीज (Corona patient) ठीक भी हुए हैं। इसमें हमीरपुर और कांगड़ा में चार-चार तथा ऊना के दो मरीज शामिल हैं। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 296 हो गया है। साथ ही 204 एक्टिव केस (Active Case) हैं। 87 लोग ठीक हो चुके हैं। पांच की मृत्यु हुई है। वहीं आज 1540 कोरोना सैंपल जांच के लिए आए हैं। इसमें 1340 नेगेटिव रहे हैं। 198 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में अब तक तीन ही पॉजिटिव आए हैं। 12 मामले पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं।