रेलवे की अपील, प्लीज इस तरह के पैसेंजर्स ना करें यात्रा

by

नई दिल्ली। कोरोना के कारण देश में लागू लॉकडाउन के काऱण लाखों लोग अपने घरों को जा रही है। सरकार ने लोगों को पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलवाई हैं। लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में हो रहे हादसों के कारण रेलवे की आलोचना हो रही है। अब तक रेल में सफर के दौरान 9 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भारतीय रेलवे ने एक अपील जारी कर कहा कि, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों से यात्रा ना करने की अपील की।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xrail1ll-1590769847.jpg.pagespeed.ic.SxGcKO8q1f.jpg

ये लोग करें स्पेशल ट्रेन में सफर

शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि,रेलवे मंत्रालय कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए अपील करता है कि पहले से (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोगों, कैंसर, रोग प्रतिरोधी क्षमता कम होने जैसी) बीमारियों से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम आयु के बच्चे और 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग रेल यात्रा करने से बचें और अत्यावश्यक होने पर ही यात्रा करें।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/x1590769901147-1590769933.jpg.pagespeed.ic.4sy2Z4zQLq.jpg

इस तरह के लोगों के कोरोना की चपेट में आने का ज्यादा जोखिम

उन्होंने कहा कि, इस तरह के लोगों के कोरोना की चपेट में आने का जोखिम ज्यादा होता है। रेलवे ने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि कई ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से सफर कर रहे हैं जो पहले से ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं। इससे उनके कोरोना की चपेट में आने का खतरा ज्यादा है। बयान में कहा गया है कि रेलवे परिवार देश के उन सभी नागरिकों को रेल सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है, जिन्हें यात्रा करने की आवश्यकता है

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xsarmittrain-1590770054.jpg.pagespeed.ic.BZkap35Dei.jpg

मदद के लिए ये है हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने कहा कि, हम इस संबंध में सभी नागरिकों का सहयोग चाहते हैं। कृपया किसी भी परेशानी या आपात स्थिति में अपने रेलवे परिवार से संपर्क करने में न हिचकिचाएं। हम हमेशा की तरह आपसी सहायता करेंगे (हेल्पलाइन नंबर- 139 एवं 138)। विनोद कुमार ने कहा कि, भारतीय रेलवे ने अपने डॉक्टर भेजकर ट्रेन में 30 से ज़्यादा डिलीवरी कराई हैं। भारतीय रेलवे के डॉक्टरों और नर्सों ने 24 घंटे काम करके जहां जरूरत है वहां पहुंच कर डिलीवरी कराई उन्हें अस्पताल, घर में शिफ्ट किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !