पहली June से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दौड़ेंगी बसें, क्या रहेगा जरूरी- जानिए
तीन वाली सीट पर बैठ सकेंगे दो यात्री, दो वाली पर एक
शिमला। कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते पिछले दो माह से अधिक अवधि से बंद पड़ी बसें (Buses) पहली जून से दौड़ना शुरू हो जाएंगी। बसें सुबह सात से शाम सात बजे तक ही चल सकेंगी। बसों में लोगों के उतरने व चढ़ने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। तीन सीट वाली पर दो और दो वाली सीट पर एक यात्री (passenger) ही बैठ सकेगा। पहली जून से चलने वाली एचआरटीसी और प्राइवेट बसों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी है। तीन वाली सीट पर दो यात्रियों के बीच गैप बनाए रखने की जिम्मेदारी बस परिचालक (Bus Conductor) की होगी। रेड और कंटेनमेंट जोन में बसें नहीं रुकेंगी। यहां पर ना तो सवारियों को चढ़ाया जाएगा और ना ही सवारियों को उतारा जा सकेगा। बसों के चलने का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक का रहेगा। संबंधित पंचायत और शहरी निकाय के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी रहेगी कि उनके यहां शाम को आने वाली बसों के चालकों और परिचालकों (Driver Conductor) को ठहराने की पूरी व्यवस्था करें।
परिचालक को मास्क और फेस शिल्ड पहनना होगा जरूरी
बस चालकों और परिचालकों के लिए भी अलग से निर्देश जारी किए गए हैं। परिचालकों को मास्क और फेस शिल्ड का पहनना अनिवार्य है। हाथों में ग्लब्स पहनना भी जरूरी किया गया है। हाथों को बार-बार सैनिटाइजर (Sanitizer) से साफ करने को कहा गया है। बस चालक की सीट को अलग करने के लिए बस में अलग से कैबिन बनाया जाएगा, ताकि उसकी सीट पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनी रहे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में उतरने और चढ़ने के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। यात्रियों को बस की पिछले दरवाजे से चढ़ाया जाएगा और अगले दरवाजे से उतारा जाएगा।
बस स्टैंड पर सिर्फ सवारियां ही आ सकेंगी
बस स्टैंड पर सवारियों के अलावा किसी दूसरे के आने पर रोक रहेगी। यात्रियों का मास्क (Mask) पहन कर यात्रा करना अनिवार्य किया गया है। बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह लोगों को दी गई है। यात्रा के दौरान कोरोना (Corona) संक्रमण से बचने के लिए परिवहन लोगों की भी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Transport Minister Govind Singh Thakur) ने कहा कि बेहद जरूरी हो तभी यात्रा करें और यात्रा के दौरान मास्क का पहनना, हाथों को बार बार सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह दी गई है।