हिमाचल के नए DGP होंगे संजय कुंडू, मरड़ी की विदाई कल
जल्द होगी नाम की अधिकारिक घोषणा
शिमला। हिमाचल के नए डीजीपी संजय कुंडू (Sanjay Kundu) होंगे। हालांकि अभी अधिकारिक ऐलान नहीं है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी पद (DGP Post) के लिए उनके नाम पर मुहर लग गई है। वर्तमान डीजीपी एसआर मरड़ी (SR Mardi) के सेवानिवृत्त होने के बाद वह डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे। डीजीपी एसआर मरड़ी इसी माह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कल यानि शनिवार को तीन बजे उन्हें फेयरवेल (Farewell) दी जाएगी। ऐसी संभावना है कि कल ही नए डीजीपी के नाम की घोषणा भी हो जाएगी। संजय कुंडू सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के करीबी अधिकारियों में गिने जाते हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईपीएस संजय कुंडू को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम लगाया था।
बता दें कि हिमाचल में डीजीपी पद के लिए तीन आईपीएस के पैनल पर यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने सहमति जताई। आयोग ने पैनल में शामिल तीन अधिकारियों में से किसी को भी अयोग्य नहीं ठहराया है। ऐसे में नए डीजीपी के नाम पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने ही अंतिम फैसला लेना था। इस पैनल में डीजी जेल एवं 1984 बैच के आईपीएस सोमेश गोयल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे 1989 बैच के आईपीएस एसआर ओझा और 1989 बैच के ही संजय कुंडू शामिल थे।