https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/EARTH-6.jpg

Delhi-NCR, हरियाणा और पंजाब में लगे भूकंप के झटके; रोहतक में रहा केंद्र

रिक्टर स्केल पर 4.6 रही भूकंप की तीव्रता

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर, (Delhi-NCR) हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में रात के 9 बजकर 8 मिनट पर दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए। 10 से 15 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई जा रही है। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र रहा है। वहीं सतह से पांच किलोमीटर अंदर इसकी गहराई बताई जा रही है।

यब ही पढ़ें: उत्तराखंड में Covid-19 का कहर जारी: एक दिन में 208 नए मामले; 700 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

भूकंप के लिहाज से दिल्ली को हमेशा संवेदनशील इलाका माना जाता है

इस भूकंप को लेकर फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। अभी कुछ दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके पीतमपुरा में बताया गया था। हालांकि कम तीव्रता के भूकंप की वजह से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था। भूकंप के लिहाज से दिल्ली को हमेशा संवेदनशील इलाका माना जाता है। भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों को जोन-4 में रखा है। दिल्ली में भूकंप की आशंका वाले इलाकों में यमुना तट के करीबी इलाके शामिल हैं।