
सैनिटाइजर घोटालाः सचिवालय आरएंडआई ब्रांच का Superintendent सस्पेंड
विभागीय जांच के बाद हुई कार्रवाई, मामले की विजिलेंस जांच भी जारी है
शिमला। सचिवालय में तय रेट से महंगे दाम पर सैनिटाइजर(sanitizer) बेचने के मामले में सचिवालय के एक सुपरिटेंडेंट (Superintendent) को सस्पेंड कर दिया है। सचिवालय प्रशासन की विभागीय जांच के बाद आरएंडआई ब्रांच के सुपरिटेंडेंट राजीव शर्मा को सस्पेंड (Suspend) किया है। हालांकि विजिलेंस जांच जारी है, लेकिन उससे पहले विभागीय जांच में राजीव शर्मा की संलिप्तता को देखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि सचिवालय में महंगे सैनिटाइजर की बिक्री का मामला उजागर हुआ था। 12 मई को विजिलेंस ने एक सरकारी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 50 रुपए के सैनिटाइजर पर 130 रुपए की स्टेंप लगाने के लिए आरएंडआई ब्रांच के इस अधिकारी ने सरकारी ठेकेदार पर दबाव बनाया था। वहीं, विजिलेंस (Vigilance) ने 18 मई को सचिवालय के मुख्य गेट से सीसीटीवी (CCTV) फुटेज कब्जे में ली थी। फुटेज में पाया गया कि सुपरिटेंडेंट राजीव शर्मा और सरकारी ठेकेदार सरकारी गाड़ी में साथ आते हैं और साथ ही जाते हैं। सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड करने की पुष्टि सचिव एसएडी देवेश कुमार ने की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
