Paonta Sahib: पैसों के लेन-देन को लेकर मारपीट, कमरे में किया बंद
पुरूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
पांवटा साहिब। उपमंडल में पैसों के लेनदेन को लेकर एक परिवार के लोगों ने एक शख्स की पिटाई कर डाली। पीड़ित ने मारपीट (Beating) के बाद कमरे में बंद करने के भी आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 9 देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब (Paonta sahib) ने पुलिस थाना पुरुवाला में इस मामले को लेकर शिकायत दी है। मामला बीते वीरवार का है।
शिकायत (Complaint) में अजय ने बताया कि जब वह 9 बजे के करीब यशपाल के घर से आ रहा था तो रास्ते में काका और उसकी पत्नी ने उसे रोका। पैसों के लेन देन को लेकर दोनों ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर उससे मारपीट की और इसे कमरे में बंद कर दिया। मारपीट से इसे गले व शरीर पर काफी चोटें आईं हैं। इस पर पुरूवाला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।