https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/corona-2-27.jpg

उत्तराखंड में Covid-19 का कहर जारी: एक दिन में 208 नए मामले; 700 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

राज्य में 76 अन्य कोरोना मरीज विदेश या जताम से लौटे लोग थे

देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) जमकर उत्पात मचा रहा है। शुक्रवार शाम तक आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ आज 208 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह पहली बार है जब राज्य में इतनी अधिक संख्या में संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है। आज अल्मोड़ा में 21, नैनीताल में 82, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 59, हरिद्वार में पांच , ऊधमसिंह नगर में पांच, नैनीताल, पौड़ी में तीन , उत्तरकाशीमें चार, रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित केस मिला है।

सूबे में इस महामारी से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है

आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं, जो कोरोना संकट के दौरान दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं। प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है जिनमें से तीन की मौत कोविड-19 की वजह से न होकर अन्य बीमारियों से हुई हैं जबकि एक अन्य की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गुरूवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक कैंसर रोगी की मौत हुई थी और उसकी मौत की सही वजह अभी पता नहीं चली है।

यब ही पढ़ें: ज्योतिषी बेजान दारूवाला का 88 वर्ष की उम्र में Covid-19 संक्रमण के कारण निधन

अपर सचिव बोले- राज्य में अभी कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति नहीं

पॉजिटिव पाए गए प्रवासियों में से 84 प्रतिशत दिल्ली और महाराष्ट्र से लौटे हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रवासियों के अलावा राज्य में 76 अन्य कोरोना मरीज विदेश या जताम से लौटे लोग थे। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति नहीं है और दूसरे स्तर का संक्रमण चल रहा है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को क्वारंटाइन इसीलिए किया जा रहा है ताकि संक्रमण आम लोगों तक न पहुंच सके।