https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/nahan-1-1.jpg

Nahan में नाई की दुकान पर DC की दबिश, की सील-ये रही मुख्य वजह

ना सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना, ना मास्क पहना- ना एप्रन का इस्तेमाल

नाहन। शहर में कोविड-19 (Covid-19)  तहत जारी किए निर्देशों की अनुपालना ना करना एक नाई (Barber)को महंगा पड़ गया गया। जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील (Shop Seal)कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने अचानक शहर के मालरोड स्थित एक बार्बर की दुकान पर दबिश दी, तो पाया की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी। साथ ही हेयर कटिंग करने वाले युवक द्वारा मास्क सहित ऐप्रन का इस्तेमाल नहीं किया हुआ था।

डीसी (DC) ने निरीक्षण के तुरंत बाद जिला श्रम अधिकारी को दुकान को सील करने के आदेश जारी कर दिए। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया। डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) डॉ. आरके परूथी ने बताया कि बार्बर को दुकानें खोलने से पहले ही बाकायदा ट्रेनिंग देते हुए जारी निर्देशों के तहत ही कार्य करने को कहा गया है। यही नहीं उन्हें सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है। बावजूद इसके संबंधित दुकान में लापरवाही बरती जा रही थी। ऐसे में दुकान को तुरंत सील करने के निर्देश जारी किए गए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/add.jpg