https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/11/dead-bodyYYY.jpg

कोटखाई में आग लगने से जला ढारा, अंदर मिली व्यक्ति की लाश

अभी तक नहीं हो पाई पहचान, पुलिस कर रही कार्रवाई

शिमला। जिला की कोटखाई (Kotkhai) तहसील के गांव अणु में आग (Fire) लगने से एक ढारा जल गया है। साथ ही ढारे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead body) भी बरामद किया गया है। बता दें कि थाना कोटखाई में आज सूचना प्राप्त हुई कि तहसील कोटखाई में प्रकाश चौहान गांव अणु तहसील कोटखाई के ढारे में आग लग गई है।

ढारे में घास रखी हुई थी और रहता कोई नहीं था। ढारा आग लगने से जल गया है। जब प्रकाश ने अपने ढारे में आग लगने के बाद चैक किया तो उसके अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी जली हुई अवस्था में मिला है, जिसके बाद पुलिस (Police) को सूचित किया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhushan-Jewellers.jpg