https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/08/high-court-1.jpg

पटवारी भर्ती मामलाः CBI ने हाईकोर्ट में दायर की रिपोर्ट- जानिए पूरा मामला

सील्ड कवर में की दायर, अगली सुनवाई एक जून को

शिमला। सीबीआई (CBI) ने पटवारी परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच रिपोर्ट सील्ड कवर में हाईकोर्ट (High Court) के समक्ष दायर कर दी। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश चंदर भुसन बारोवालिया की खंडपीठ ने इस मामले में निदेशक लैंड रिकॉर्ड द्वारा दायर शपथपत्र के अवलोकन के पश्चात मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। न्यायालय (Court) ने पाया था कि परीक्षा में पूछे गए 100 में से 43 प्रश्न पहले ली गई परीक्षाओं से लिए गए थे। कोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के दौरान इस बात की संभावना जताई थी कि यह परीक्षा कुछ अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के ली गई थी, जिसके चलते इस मामले की आगामी जांच सीबीआई को सौंपी गई।

ये भी पढ़ेंः जयराम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र- Central University में कन्वर्ट हो पालमपुर कृषि विवि

हाईकोर्ट में दायर याचिका में याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों में बदइंतजामी के चलते सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। कई परीक्षार्थियों को गलत परीक्षा केंद्र देने, दो-दो परीक्षार्थियों को एक ही रोलनंबर देने, प्रश्न पत्र बांटने में देरी जैसी घटनाएं होने से परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं, जिस कारण सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। विज्ञापन के मुताबिक 1194 पदों पर यह भर्ती होनी है। मामले पर सुनवाई 1 जून को होगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhushan-Jewellers-4.jpg