https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/12/kangra1-1.jpg

Chamba: सड़क किनारे शाल व चप्पल उतार कर महिला ने डैम में लगा दी छलांग

पुलिस ने डैम से शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा, जांच शुरू

चंबा। जिला चंबा (Chamba) में एक महिला ने अपनी शाल व चप्पल सड़क पर उतार कर बैरा डैम में छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। लोगों ने महिला का शव (Dead Body) डैम में तैरता हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस (Police) को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को डैम (Dam) से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) भेज दिया है। महिला की पहचान संती देवी पत्नी राकेश कुमार गांव बियोटनाट डाकघर हिमगिरी तहसील चुराह के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी नकरोड़ के बैरा डैम में शुक्रवार दोपहर एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया है।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/police.jpg

बताया जा रहा है कि संती देवी शुक्रवार सुबह के समय अपने घर में जरूरी समान लाने के लिए दुकान (Shop) जाने का बोल कर निकली थी, लेकिन महिला ने उक्त स्थान पर आकर डैम में छलांग लगा दी। महिला ने छलांग लगाने से पहले अपनी शाल व चप्पल सड़क पर उतार दी थी, जिससे लोगों को शक हुआ की यहां से किसी ने छलांग लगाई है। जब लोगों ने डैम की और देखा तो महिला का शव तैरता हुआ नजर आया। उन्होंने उसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। खबर की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/add.jpg