बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर राजनेताओं की मौत तक, बेजान दारूवाला ने पहले ही कर दी थी इन बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी

by

नई दिल्ली। देश के जानेमाने ज्योतिषी बेजान दारूवाला का आज (शुक्रवार) अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। 90 वर्षीय दारूवाला की मौत कथित तौर पर कोरोना वायरस महामारी से हुई है, संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अहमदाबाद नगर निगम की माने तो 22 मई को दारूवाला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बेजान दारूवाला एक फेसम एस्ट्रोलॉजर थे, उन्हें कई न्यूज चैनलों और धार्मिक चैनलों पर भी भविष्यवाणी करते हुए देखा जा चुका है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xdaru-1590763975.jpg.pagespeed.ic.qOpC4s3Fp6.jpg

ये भविष्यवाणियां रही सुर्खियों में

बेजान दारूवाला के राजनेताओं और कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के साथ करीबी संबंध थे। वह संजय गांधी की मौत की भविष्यवाणी करने के बाद से सुर्खियों में आए थे। इसके अलवा दारुवाला ने अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी सहित कई प्रधानमंत्रियों की जीत की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने राजीव गांधी की हत्या, संजय गांधी की दुर्घटना और भोपाल गैस त्रासदी के बारे में भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कई प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों के साथ भी संबंध बनाए और उनके भविष्य की भविष्यवाणी भी की।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xdaru11-1590763993.jpg.pagespeed.ic.s7Sv4_pAze.jpg

संजय गांधी के मौत की सटीक भविष्यवाणी की

देश के बड़े ऐस्ट्रालॉजर बेजान दारूवाला का जन्म बेजान दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को मुंबई में हुआ था। वह अपनी कई सटीक भविष्यवाणियों का नमूना पेश कर चुके हैं, दारूवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी कई मशहूर भविष्यवाणियां आज भी लोगों के जेहन में ताजा है, इनमें से सबसे बड़ी भविष्यवाणी संजय गांधी की मौत को लेकर थी। इसके अलवा उन्होंने राजीव गांधी की हत्या की भी भविष्यवाणी की थी।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xdaru111-1590764001.jpg.pagespeed.ic.Kq9fobda_Z.jpg

सलमान खान को लेकर की थी ये भविष्यवाणी

बेजान दारुवाला की वेबसाइट के विवरण के अनुसार उन्हें पिछले 1000 वर्षों में 100 महान ज्योतिषियों में से एक के रूप में स्वीकार किया गया था। उन्हें श्री गणेश के प्रबल अनुयायी होने के लिए जाने जाता है। दारुवाला को वैदिक और पश्चिमी ज्योतिष, टैरो, न्यूमरोलॉजी, कबला और यहां तक ​​कि हस्तरेखा विज्ञान का भी ज्ञाता माना जाना जाता था। बॉलीवुड में भी उनके काफी अच्छे संबंध थे, दारुवाला ने सलमान खान को लेकर भी एक भविष्यवाणी की थी। दारुवाला ने कहा था कि सलमान खान बिग बॉग का सीजन 4 से लेकर आगे तक के सभी सीजन होस्ट करेंगे।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xdaru11111-1590764096.jpg.pagespeed.ic.a31B8AVCwb.jpg

बता दिया था, भारत जीतेगा विश्वकप

बेजान दारुवाला की फेमस भविष्यवाणियों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्डकप जीतना भी था। उन्होंने कहा था कि भारत साल 2011 के वर्ल्डकप जीतेगा, हालांकि क्रिकेट से जुड़ी उनकी एक भविष्यवाणी गलत भी हुई थी जब उन्होंने साल 2003 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के विश्व चैंपियन बनने की बात कही थी। लेकिन उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार चैंपियन बना था।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xdaru1-1590763983.jpg.pagespeed.ic.ONR5lC7hCN.jpg

पीएम मोदी के जीत की भविष्यवाणी हुई सच

आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि भारतीय जनता पार्टी के उद्भव की भविष्यवाणी भी बेजान दारूवाला ने ही की थी। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले ही बता दिया था कि इस बार नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद पर बैठेंगे। इसके अलावा उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई सहित कुछ हाई प्रोफाइल राजनेताओं की भविष्यवाणियां की थीं। दारुवाला की फेसम भविष्यवाणियों में से करगिल से लेकर गुजरात भूकंप जैसी घटनाएं शामिल हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xdaru1111-1590764010.jpg.pagespeed.ic.1--4x6CBtz.jpg

जाते-जाते कोरोना को लेकर की थी ये भविष्यवाणी

बेजान दारूवाला की मौत कथित तौर पर कोरोना वायरस से हुई है लेकिन उनके बेटे नास्तुर दारूवाला ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है। दारूवाला ने अपनी मौत से पहले कोरोना वायरस को लेकर भी एक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना के लिए अब एक कठिन समय होगा। बता दें कि उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !