कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले नर्स और डॉक्टर ने अस्पताल में ही की शादी, वीडियो कॉल से जुड़े रिश्तेदार

by

नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। कोरोना से बचने के लिए ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है, जिस वजह से शादी समेत अन्य समारोह पर इन दिनों रोक लगी हुई है। इस बीच लंदन में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स ने अस्पताल में ही शादी कर ली, हालांकि इस दौरान उनके परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xlondon-1590758809.jpg.pagespeed.ic.i6LPY7mMVe.jpg

एक ही अस्पताल में काम करते हैं दोनों

Jann Tipping और Annalan Navaratnam दोनों लंदन स्थित सेंट थॉमस हॉस्पिटल में काम करते हैं। पहले तो दोनों ने अगस्त में शादी का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपना प्लान बदल लिया। Jann Tipping के मुताबिक उन्होंने बड़ी मुश्किल से घर वालो को मनाया है। वहीं Annalan Navaratnam ने कहा कि वो जहां काम करते थे वहीं पर उन्होंने शादी की, ये एक खूबसूरत अनुभव है। उन्होंने बतााय कि अगस्त में शादी के बाद दोनों को उत्तरी आयरलैंड और श्रीलंका भी जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सारे प्लान कैंसिल हो गए।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xlondon2-1590758838.jpg.pagespeed.ic.rJ7SUjyGom.jpg

शादी की हुई लाइव स्ट्रीमिंग

दोनों के परिवार आयरलैंड और श्रीलंका में रहते हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में उनका लंदन आना नामुमकिन था। जिस वजह से उन्होंने शादी की लाइव स्ट्रीमिंग की। इस दौरान उनके सभी रिश्तेदार वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे जुड़े और पूरी समारोह को देखा। साथ ही इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने घरों में डांस भी किया। वहीं शादी पर अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी टीम ने इस समारोह की अनुमति लेने के लिए काफी मेहनत की है। वो ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम सब अच्छे से जश्न मना सकें और ऐसा ही हुआ। उन्होंने दोनों के वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने भी दी बधाई

यूनाइटेड किंगडम भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है, जहां अब तक 2.69 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ वहां पर 37 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस बीच कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर और नर्स की शादी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। सभी लोगों ने जोड़े को बधाई दी। इस दौरान वहां के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई दे डाली। उन्होंने शादी की फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ये बहुत ही प्यारा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !