https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/plane-1.jpg

कहां जाती है हवाई जहाज के Toilet की गंदगी, क्या जानते हैं आप ?

200 लीटर के टैंक में इकट्ठा होता है यात्रियों का मल-मूत्र

नई दिल्ली। आप में से कई लोगों ने ट्रेन में तो जरूर सफर किया होगा और आपको ये भी पता होगा कि उसकी गंदगी ट्रेन के ट्रैक पर ही चली जाती हैं। आप में से बहुत लोगों ने हवाई जहाज में भी सफर किया होगा या नहीं भी किया हो तो ये सवाल तो मन में आता होगा कि प्लेन (plane) की गंदगी आखिर जाती कहां है क्योंकि वो हवा में उड़ता है और उड़ते हुये उसके टॉयलेट (Toilet) की गंदगी नीचे गिरेगी नहीं फिर उसके टॉयलेट की गंदगी कहां जाती होगी। हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं और बताते हैं कि हवाई जहाज के टॉयलेट की गंदगी कहां जाती है।

हवाई उड़ान के बाद एयरपोर्ट पर खोला जाता है टैंक

लोग सोच रहे होंगे कि हवाई जहाज के गंदगी हवा में या फिर जमीन पर निकाली जाती होगी लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं होता हैं बल्कि हवाई जहाज में एक 200 लीटर का एक टैंक होता है और यात्रियों का मल-मूत्र उसी टैंक में इकट्ठा होता है। बता दें कि पिछले 30 साल से हवाई जहाज में वैक्यूम टॉयलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वैक्यूम टॉयलेट में ऐसी व्यवस्था होती है जो पानी को एक तरफ और ठोस मल को एक तरफ यानि दोनों को अलग कर देती हैं और फिर मल जहाज में नीचे लगे हुए 200 लीटर टैंक के अंदर मिल जाता है। यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होती है की यह 200 लीटर का टैंक हर हवाई उड़ान के बाद एयरपोर्ट पर खोला जाता है और उसको खाली कर दिया जाता है।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/plane-1-1.jpg

हर एक उड़ान के बाद होती है प्लेन की जांच-पड़ताल

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह टैंक बाहर की तरफ खुलता है और इस कार्य को एयरपोर्ट पर तैनात कंपनी के कर्मचारी बहुत ही तेज़ी से करते हैं, इसकी सफाई कर्मचारी हर हवाई अड्डे पर करते हैं। बता दें कि हवाई जहाज जब भी उड़ान भरता है तो उसके हर एक उड़ान के बाद उसकी जांच-पड़ताल की जाती हैं, ताकि कभी भी भविष्य में प्लेन क्रैश होने का डर ना रहे क्योंकि हर एक उड़ान के बाद हवाई जहाज में कुछ ना कुछ समस्या आ ही जाती है जिसे एयरपोर्ट के कर्मचारी जांच करके पता लगाते हैं और उड़ान से पहले उसकी सर्विसिंग किया जा सके और इस दौरान ही हवाई जहाज के टॉयलेट की सफाई की जाती हैं।