लैंडिग और टेकऑफ के समय विमानों के लिए खतरा बना सकते हैं टिड्डी दल: DGCA

by

नई दिल्ली। टिड्डी दल से संभावित खतरों को देखते हुए विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को पायलटों और इंजीनियरों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीसीए की ओर जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि, टिड्डी दल विमान की लैंडिग और टेकऑफ में खतरा पैदा कर सकती है। भारत में पिछले 27 साल में टिड्डियों का ये सबसे खतरनाक हमला है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में आतंक मचाने के बाद टिड्डियों का दल बुधवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंच गया।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xspicejet-1566915710-1590758671.jpg.pagespeed.ic.vqlHS4MhUe.jpg

नियामक की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि, आमतौर पर टिड्डी निचले स्तर पर पाई जाती हैं, इसलिए उड़ान के महत्वपूर्ण लैंडिंग और टेकऑफ़ चरण में विमान के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। डीजीसीए ने कहा कि अगर विमान टिड्डी दल की उपस्थिति में लैंडिग और टेक ऑफ करता है तो एयरक्राफ्ट के एयर इंटेक पोर्ट में इनकी बड़ी संख्या में जाने का खतरा हो सकता है। जो दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/x1590758704524-1590758717.jpg.pagespeed.ic.aeTUepDwMC.jpg

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !