मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को उनकी ही पार्टी ने किया बर्खास्‍त

by

कुआलालम्पुर। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को उनकी ही पार्टी बरसातू ने पिछले गुरुवार को बर्खास्त कर दिया है। इसके बाद महातिर ने इस कदम को चुनौती देने का संकल्प लिया है। 94 वर्षीय महातिर को उनके बेटे और तीन अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ गुरुवार को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/mahathir-mohamad-1590776142.jpg

बता दें महातिर वहीं मलेशिया के पूर्व पीएम हैं जिन्‍होंने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ दिया था जिसके बाद उन्हें अपने ही देश में राजनीतिक दलों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्‍हें उनकी पार्टी ने क्यों निकाला इसकी साफ वजह अभी सामने नहीं आई है। 94 वर्षीय महाथिर के साथ उनके बेटे और तीन अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ, गुरुवार को बर्सटू पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे। मालूम हो कि महातिर को जिस राजनीतिक पार्टी से निकाला गया है, वो उसी के सह-संस्थापक हैं। यूनाइटेड इंडिजिनस पार्टी ऑफ मलेशिया ने गुरुवार ने एक बयान में कहा कि महातिर की पार्टी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद की जाती है। पार्टी चेयरमैन रहे महातिर ने मलेशिया की मोहिउद्दीन यासीन के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को समर्थन नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है। मालूम हो कि मलेशिया में मार्च महीने में हुए बड़े राजनीतिक फेरबदल के बाद महातिर की जगह मोहिउद्दीन यासीन प्रधानमंत्री बने थे। पार्टी के इस निर्णय के बाद महातिर ने इस निर्णय को कड़ी चुनौती देने का ऐलान किया हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !