https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/dsla.jpg

स्वास्थ्य विभाग के लेन-देन वाले Audio Viral मामले में District Congress पहुंची डीसी के दरवाजे पर

राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की उठाई मांग

धर्मशाला। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) से संबंधित लेन-देन वाले ऑडियो वायरल मामले (Audio Viral Case) को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) को डीसी कांगड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें कांग्रेस ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग उठाई है। पार्टी के जिला कांगड़ा (District Congress) अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि बीजेपी शासन में स्वास्थ्य विभाग में हुई तमाम खरीदारियों के पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाएं या फिर हाई कोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की तह तक जाकर बाकी गुनहगारों को सामने लाने के लिए कदम उठाएं। इस समय दुनिया सबसे बड़े संकट से गुजर रही है ,वैश्विक महामारी ने चारों तरफ त्राहि-त्राहि मचा रखी है। इस संवेदनशील दौर में स्वास्थ्य विभाग में हुआ खरीद घोटाला जाहिर तौर पर देशद्रोह की परिभाषा में आता है। इसलिए इस मामले में सरकार को सरकारी तंत्र में विश्वास कायम करने के लिए व्यापक कदम उठाने चाहिए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  

उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में सत्तासीन हुई हैए तभी से स्वास्थ्य विभाग कटघरे में है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगने के उपरान्त अब तक जितनी भी खरीद बिना टैंडर प्रकिया अपनाए की गई है उन्हें भी सार्वजनिक किया जाए और यह भी बताया जाए कि खरीद के लिए कितने टैंडर किए गए और उनमें कितने रिजेक्ट हुए तथा उन्हें अंतिम रूप देने के बजाए सीधी खरीद का रास्ता अपनाने के पीछे किसका हित साधने की कोशिश हुई।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhushan-Jewellers-3.jpg