बिहार में 174 नए Covid-19 संक्रमित मिले, दो पेशेंट की मौत और अबतक 3359 संक्रमित मिले
by Published By: Sunil Abhimanyu | पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोबिहार में शुक्रवार की देर शाम 84 और नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3359 हो गयी। बिहार में शुक्रवार को 26 जिलों में 174 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग के दूसरे अपडेट के अनुसार भागलपुर में 25, पटना में 4, नालन्दा में 2, नवादा में 2, औरंगाबाद में 2, बाँका में 4, कैमूर में 10, भोजपुर में 8, पूर्णिया में 8, अरवल में 2, मधुबनी में 7, खगड़िया में 2, रोहतास में 1, अररिया में 1, शेखपुरा में 2, लखीसराय में 2, किशनगंज में 1 और समस्तीपुर में 1 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई। बिहार में शुक्रवार को 26 जिलों में 174 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
इससे पहले पहले हेल्थ अपडेट के अनुसार बिहार में 90 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का पता चला। विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 72256 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की गई थी। अब तक 1209 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक बिहार में 18 कोरेाना मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक 3276 एक्टिव कोरोना पेशेंट हैं।
अधिक संख्या में कोरोना जांच कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियो को राज्य में बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा ये जांच अधिक से अधिक लोगों में इसलिए जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण की संभावित स्थिति का पता चल सके। इसके फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी जिलों में आवश्यक सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ायें। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा की और विभागीय पदाधिकारियों समेत डीएम-एसपी को कई निर्देश दिए।
भागलपुर और सीवान के मरीजों की कोरोना से मौत, अब तक 18
बिहार में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। सीवान और भागलपुर में कोरोना संक्रमित पेशेंट की मौत हो गई है। सीवान के बुजुर्ग मरीज की मौत राजधानी पटना के एनएमसीएच में इलाज के दौरान हुई। सीवान के निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग को और भी कई गंभीर बीमारियां थीं।
वहीं भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में एक अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। ईद मनाने के एक दिन पूर्व आठ लोग बोलेरो से एक साथ मुंबई से भागलपुर पहुंचे थे। 41 साल के अधेड़ बिना किसी जांच पड़ताल कराये या बिना क्वारेंटाइन सेंटर में रहे सीधे अपने घर जाकर चोरी छिपे रह रहे थे। तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। कोरोना लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को मृतक का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था। इस संबंध में जगदीशपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ, ब्रजभूषण मंडल ने बताया की 41 वर्षीय मृतक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।