https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/28/16_9/16_9_1/corona_investigation_of_54_including_four_doctors_negative_in_amroha_1590684019.jpg

कोरोना का कहर: बंगाल के सिलेक्टर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले

by

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने शुक्रवार को बताया कि राज्य टीम के चयनकर्ता सागरमय सेनशर्मा कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव मिले हैं। बंगाल के 54 साल के पूर्व तेज गेंदबाज सेनशर्मा 1989-90 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। यह पता चला है कि वह पत्नी के संपर्क में आने से इस वायरस के चपेट में आए।

डालमिया ने कहा कि पहले उनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव मिली थीं। उनके ठीक होने के बाद सागरमय इसकी चपेट में आ गए। उनके परिवार के बाकी सदस्य इससे संक्रमित नहीं है। सीएबी ने उनके सभी बकाए का भुगतान कर दिया है। उन्हें ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बंगाल में कोविड-19 महामारी के चपेट में 4,536 लोग आए हैं जिसमें से 223 की मौत हुई है।

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, सुरेश रैना ने जताई लोगों के सेफ रहने की उम्मीद

वहीं पूरे देश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7466 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या  1,65,799 हो गई है। इसके अलावा अभी तक 4706 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना के 89987 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा अब तक 71105 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4706 लोगों ने जान गंवाई है। महाराष्ट्र में कोविड 19 मरीजों की संख्या 59546 पहुंच गई है। इसमें से 18616 लोग ठीक हुए और 1982 लोगों की मौत हुई।

इरफान-यूसुफ ने उतारी सलमान-आमिर की नकल, शेयर किया मजेदार वीडियो