https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/suresh_raina_photo_instagram_1590771375.jpg

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, सुरेश रैना ने जताई लोगों के सेफ रहने की उम्मीद

by

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और गाजियाबाद समेत अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जैसे भूकंप के झटके आए लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। इस तेज भूकंप पर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद जाहिर की। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में बहुत भूकंप आया। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सुरक्षित हैं। 

बता दें कि इस बार आए भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में रहा है। रात 9.08 बजे आए इस भूकंप के झटके करीब 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के केंद्र में सतह से पांच किलोमीटर अंदर इसकी गहराई बताई जा रही है।

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन में दिल्ली एनसीआर में पांच बार भूकंप आया है। 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 थी। इससे पहले 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी।  अप्रैल के महीने में भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी।