https://images.jansatta.com/2020/05/BIHAR-620x400.jpg?w=680
बिहार झारखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। (PTI Photo)

Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates: बिहार में कोरोना के 174 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 3359, झारखंड में भी मिले नए केस

Bihar, Jharkhand Coronavirus News Live Updates District-Wise Today News: 19 मई को बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1519 था जो आठ दिन बाद यानी 27 मई को दोगुना होकर तीन हजार के आंकड़े को पार कर गया। वहीं राज्य में कोरोना से अबतक 18 लोगों की जान जा चुकी है।

by

Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE News Updates: बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 174 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3359 हो गई है। पिछले आठ दिनों में राज्य में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। 19 मई को बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1519 था जो आठ दिन बाद यानी 27 मई को दोगुना होकर तीन हजार के आंकड़े को पार कर गया। वहीं राज्य में कोरोना  से अबतक 18 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 1209 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 245, रोहतास में 201, मधुबनी में 176 तथा बेगूसराय में 180 मामले सामने आए हैं। बिहार में शुक्रवार तक कुल  72,256  सैम्पल की जांच हुई है। राज्य में अबतक 3276 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

देशभर में कोरोना से जुड़ी हर जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

झारखंड में भी शुक्रवार को 45 कोरोना पॉजिटिव केस की पहचान हुई है। इनमें से सबसे अधिक जमशेदपर में 14, 10 हजारीबाग, 9 रामगढ़, 7 कोडरमा, 2 बोकारो और 3 नए मामले धनबाद में सामने आए हैं। ताजा मामलों को जोड़कर झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 522 पर पहुंच गई है।