https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/04/18/16_9/16_9_1/_1587222248.jpg

लॉकडाउन का असर: सोना-चांदी छोड़ गेहूं लेकर गए चोर, तीन गिरफ्तार

by

लॉकडाउन के कारण लोगों को पैसों से अधिक जरूरत खाने-पीने के सामान की हो रही है। इसी वजह से बदमाशों की भी प्राथमिकताएं भी बदल गई हैं। अब चोर सोना-चांदी नहीं बल्कि आटा-दाल की चोरी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

जिले के थाना सरसावा में मोहल्ला पूर्वी अफगानान निवासी सुशील सैनी के घेर से पिछले सप्ताह गेहूं की चोरी हुई थी। चोरों ने घर में रखी गेहूं की टंकी से करीब तीन क्विंटल गेहूं चोरी कर लिए थे। वहीं दूसरी घटना पंजाबी मोहल्ले में हुई थी। अर्जुन खुराना के घर धोने के बाद गेहूं धूप में सुखने के लिए रखा गया था। जिन्हें चोर चोरी कर ले गए थे। गेहूं की लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया था। पुलिस लगातार गेहूं चोरों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को पुलिस ने तीन चोरों शौकीन, सामिल और जॉनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों गेहूं चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर सरसावा अशोक सोलंकी ने बताया कि तीनों लगातार गेहूं चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। तीनों के कब्जे से करीब चार क्विंटल गेहूं भी बरामद किया गया है।