राज्य के बाहर से लौट रहे लोगों की अधिक से अधिक कोरोना जांच कराएं: नीतीश
by Published By: Sunil Abhimanyu | पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियो को राज्य में बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा ये जांच अधिक से अधिक लोगों में इसलिए जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण की संभावित स्थिति का पता चल सके। इसके फैलाव को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा की और विभागीय पदाधिकारियों समेत डीएम-एसपी को कई निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी जिलों में आवश्यक सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ायें। सभी जिलाधिकारी इसका आंकलन कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है। वैसे सरकारी भवन जो कार्यरत नहीं हैं वहां आईसोलेशन सेंटर बनाएं। इसके अलावा निजी व्यवसायिक भवनों एवं होटलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि
आरटीपीएस काउंटर खोलने की दी हरी झंडी
बिहार के सभी जिलों के लोक सेवा केंद्रों (आरटीपीएस काउंटर) को जल्द खोला जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी हरी झंडी दे दी है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इन केंद्रों को फिर से खोले जाएं। गौरतलब है कि आमलोगों के सरोकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य इन केंद्रों के माध्यम से होते हैं। लॉकडाउन के कारण आरटीपीएस के काउंटरों को बंद किया गया था।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि स्वीकृत राशन कार्ड की प्रिंटिंग में तेजी लायें तथा इसका वितरण भी प्रारंभ करें। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सभी जिलाधिकारियों से बात कर खाद्यान्न की उपलब्धता एवं वितरण संबंधी प्रावधानों से उन्हें अवगत करायें, ताकि सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। कोरोना संक्रमण से बचाव का यही सबसे प्रभावी उपाय है।
लोक सेवा केंद्रों से क्या काम होते हैं:
- -जाति और आवासीय आदि प्रमाणपत्र बनाना
- -सामाजिक पेंशन जारी करने से संबंधित काम
- -भूमि स्वामित्व प्रमाण बनाने के काम