103 साल की दादी ने बीयर पीकर मनाया कोरोना को मात देने का जश्न

by

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी के बीच कुछ ऐसी भी खबरें हैं, जो परेशानी भरे इस दौर में चेहरे पर मुस्कान ला रही हैं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 103 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को मात दी है। तीन हफ्ते पहले जेनी स्टिजना नामक इस महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला अब संक्रमण से ठीक हो चुकी है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इस उम्र में भी कोरोना वायरस महामारी को मात दे सकती है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xaaa-1590746573.jpg.pagespeed.ic.V0tU95mVj2.jpg

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाली 101 वर्षीय स्टेजना ने कोविड-19 को मात देने के बाद अस्पताल में ही ठंडी बियर पीकर अपने ठीक होने का जश्न मनाया। महिला की इस जिन्दादिलली को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें कोरोना संकट में आशा की किरण बता रहा है। स्टेजना के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके परिजनों को लग रहा था कि अब वह कभी ठीक नहीं हो सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !