सोनू सूद के बाद अब अभिनेत्री स्‍वरा भाष्‍कर ने दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को भिजवाया उनके घर

by

नई दिल्ली। अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहने वाली एक्‍ट्रेस स्‍वरा भाष्‍कर फिर चर्चा में हैं। इस बार वो सोशल मीडिया पर दिए गए किसी विवादित बयान के कारण नहीं बल्कि एक नेक काम करने के लिए सुर्खियों में आई हैं। कलाकार सोनू सूद के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा अभिनेत्री स्‍वरा भाष्‍कर ने भी उठा लिया हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/11-swara-bhaskar-actress-wallpaper-13-1481629778-1517129952-1590746063.jpg

दिल्ली के प्रवासी मजदूरों के लिए टिकट खरीद कर भिजवाया उनके घर

सोशल मीडिया अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होने वाली स्‍वरा सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर उनके इस नेक काम की जमकर तारीफ हो रही हैं। स्वरा भास्कर ने दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की तरह मदद का हाथ बढ़ाया है और उन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार भेजने में मदद दे रही हैं। तनु वेड्स मनु, वीरे दी वेडिंग और कई और फिल्मों में अभिनय कर चुकी स्‍वरा भाष्‍कर ने लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे 1300 से अधिक प्रवासी मजदूरों को नके घरों तक भेज चुकी हैं। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के प्रति ये दरियादिली दिखा कर सभी का दिल जीत लिया है। इंटरव्यू में स्वारा ने कहा कि वह घर में बैठकर और लोगों को सड़कों पर देखकर काफी शर्मनाक महसूस कर रही थीं। इसलिए मदद के लिए सामने आईं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/02-1454394656-actress-swara-bhaskar-1517129872-1590746108.jpg

1300 को पहुंचवाया उनके घर

स्‍वरा भाष्‍कर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा कर वो भी उन बॉलीवुड के उन कलाकारों की लिस्‍ट में शामिल हो चुकी हैंजिन्‍होंने लॉकडाउन में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद की। स्वरा से पहले एक्टर सोनू सूद, अमिताभ बच्चन और प्रकाश राज भी प्रवासी मजदूरों की मदद करने सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्वरा ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 1300 से अधिक प्रवासियों को उत्तर प्रदेश और बिहार उनके घर भिजवाया हैं। स्वरा ने इन प्रवासियों को AAP विधायक दिलीप पांडे की मदद से ट्रेन टिकट खरीद कर उनके घर पहुंचाया हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/swara-1-1563105953-1590745716.jpg

स्‍वरा ने ट्वीट कर लिखी थी ये बात

स्वारा ने इससे पहले एक ट्वीट पर लिखा था कि , "अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिकों को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापस जाना है तो उनके नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी वह कहाँ हैं ये सब डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!" साथ ही उन्होंने फॉर्म की कॉपी पोस्ट की थी। इसके बाद भी वह उन्होंने कई और ट्वीट किया।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/swara-2-1563105916-1590746195.jpg

जरुरतमंदों को फुटवियर भी कर चुकी हैं दान

गौरतलब हैं कि अभिनेत्री स्‍वरा ने विगत 25 मई को प्रवासी मजदूरों को 500 जोड़ी जूते दान किए थे। ट्वीट कर उनहोंने जरुरतमंदों को जूता देने की बात साक्षा की थी। सोशल मीडिया पर साक्षा की गई फोटो में स्‍वरा स्‍वयं जरुरतमंदों को जूता पहनाते हुए नजर आ रही थी। मालूम हो कि लॉकडाउन में लाखों की संख्‍या में प्रवासी मजदूर सैकड़ों मील पैदल चल कर अपने गांव गए। इस दौराना मीडिया में कई फोटो आयी जिसमें नंगे पैर चलने के कारण उनके पैरों में मोटे छाले और गहरे घांव दिख रहे थे। स्‍वरा ने जरुरमंदों की पैर के इन छालों का दर्द महसूस किया और ये नेक काम करते हुए उन्‍हें जूते, चप्‍पल दान किए।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/swara-3-1563105997-1590746334.jpg

फिल्‍मों से पहले थियेटर में भी काम कर चुकी हैं स्‍वरा

स्वरा का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम चित्रपु उदय भास्कर हैं, जोकि एक स्ट्रेटजिक एक्सपर्ट हैं। उनकी माँ का नाम इरा भास्कर है। जोकि एकजेएनयू में प्रोफेसर हैं। स्वरा शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से की है। स्वारा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लिटरेचर में स्नातक किया है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से सोसलॉजी में डिग्री हासिल की है। एक्टिंग में आने से पहले से स्वारा थिएटर में काम करती थीं। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये स्वरा 2008 में मुंबई आ गयीं। स्वरा अनारकली ऑफ आरा, तनु वेड्स मनु, प्रेम रतन धन पाओ, निल बटे सन्नाटा जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !