https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/daughter_died_in_under_suspicious_circumstances_in_murliganj_of_madhepura_after_death_of_migrant_mot_1590764219.jpg

पहले क्वारेंटाइन सेंटर से लौटी प्रवासी मां और अब बेटी की भी संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप

by

मधेपुरा में हरियाणा से आने और 14 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर से रहने के बाद घर लौटी महिला की मौत के छह दिन बाद बेटी की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पहले महिला और अब बेटी की मौत के बाद परिवार समेत आस-पास के इलाके में कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है। लोगों में कोरोना को लेकर भय हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक और परिजनों समेत आस-पड़ोस के लोगों का भी सैंपल जांच के लिए लिया है।  

जानकारी के मुताबिक मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंग्यिान पंचायत में शुक्रवार को एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक महिला की मां की भी बीते रविवार को मौत हो गयी थी। महिला की मां 20  दिन पहले ही हरियाणा से लौटने के बाद बनमनखी के क्वारेंटाइन सेंटर 14 दिन रही थी। बनमनखी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से वापस घर लौटने के कुछ ही दिनों बाद ही बीते रविवार को महिला की मौत हो गई।

इसके पांच दिनों बाद ही शुक्रवार को महिला की 35 साल की बेटी की मौत भी मौत हो गई। परिवार में दो मौत होने से परिवार समेत पड़ोसियों में भय की स्थिति बन गई है। कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए मेडिकल टीम उनके घर पहुंची और मृतका और उसके परिजन समेत 23 अन्य आस-पड़ोस के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए कोरोना सैंपल लिया गया है।

पीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर एहतियातन मृतका समेत 23 लोगों की कोरेाना स्क्रीनिंग की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।