एमएस धोनी नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी को अपना क्वारंटाइन पार्टनर बनाना पसंद करेंगे सुरेश रैना
by Published By: Mohan Kumar | लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीचीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर देशों में लॉकडाउन लागू है। भारत में इस लॉकडाउन को लागू हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इसकी वजह से क्रिकेटर्स खेल से दूर अपनी फैमिली के संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस समय अधिकतर क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के जरिए अपने फैन्स से मिलते हैं। इस दौरान उनके अधिकतर फैन्स यह सवाल जरूर पूछते हैं कि आपका फेवरेट क्वारंटाइन पार्टनर कौन है। अब इस कड़ी में भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना से भी यह सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने जवाब दिया है।
रैना ने बताया अपना क्वारंटाइन पार्टनर का नाम
भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना से हाल ही में एक लाइव सेशन के दौरान एंकर रूफा रमानी ने पूछा कि आप किस भारतीय खिलाड़ी को अपना क्वारंटाइन पार्टनर बनाना पसंद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने इसमें विदेशी खिलाड़ी का भी नाम पूछा। इसके जवाब में रैना ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी के रूप में वो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना क्वारंटाइन पार्टनर बनाना पसंद करेंगे। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों के नाम के जवाब में उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में साथ खेल चुके ड्वेन ब्रावो का नाम लिया। इसका वीडियो सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
रैना ने बताया ब्रावो को क्वारंटाइन पार्टनर चुनने का कारण
रवींद्र जडेजा ने कहा कि वो जडेजा के साथ उनके फार्महाउस में घोडों के साथ समय बिताना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने विदेशी खिलाड़ी के तौर ब्रावो को चुनने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि ब्रावो काफी पॉजिटिव नेचर के व्यक्ति हैं। इसके अलावा वो नए गाने बनाते रहते हैं और गाते रहते हैं। आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो का एक गाना भी आ चुका है। 2016 में वो 'चैम्पियन' सॉन्ग लेकर लाए थे। बता दें कि इस समय अगर आईपीएल हो रहा होता तो धोनी, जडेजा, ब्रावो और खुद रैना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे होते।
आरपी सिंह ने बताया, क्यों 2009 में छोटी सी बात पर एडम गिलक्रिस्ट को आया था गुस्सा