बिहार के लिए राहत, टिड्डियों का दल रास्ता बदल मध्य प्रदेश की ओर चला
by Published By: Abhishek Tiwari | हिन्दुस्तान,पटनाबिहार के किसानों के लिए राहत वाली खबर है। बताया जा रहा है कि टिड्डियों का पहला दल अपना रास्ता बदल दिया है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर तक पहुंचने के बाद उस दल के मध्य प्रदेश की राह पकड़ने की सूचना कृषि विभाग को मिली है। लिहाजा अभी उनके बिहार आने की आशंका कम हो गई है। बावजूद इसके विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने सीमा पर पड़ने वाले 10 जिलों के अधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया है।
पुरवा हवा ने बदली राह
टिड्डियों के बिहार पहुंचने की संभावना उसी वक्त कम हो गई थी जब पुरवा हवा यहां तेजी से चलने लगी। मगर उनके दल को राह बदलने में भी देर नहीं लगती है। लिहाजा विभाग ने कहा है कि सभी जिलों को पूरी तैयारी कर लेनी है। संयुक्त निदेशक उमेश प्रसाद मंडल ने बताया कि जानकारी मिल रही है कि टिड्डियों ने मध्य प्रदेश की राह पकड़ ली है। फिर भी वह दल कब राह बदलकर बिहार की ओर रुख कर देगा, कहा नहीं जा सकता है।
दूसरे दल की भी है चर्चा
टिड्डियों के एक दूसरे दल के भी आने की चर्चा हो रही है, लेकिन इसकी औपचारिक पुष्टि कोई नहीं कर पा रहा है। जानकारी के अनुसार यह दल पहले दल से काफी बड़ा है। इसमें 10 हजार करोड़ तक टिड्डियों की संख्या होने की बात बताई जा रही है। इस दल का लोकेशन अभी बिहार के आसपास के राज्यों में नहीं मिल रहा है। हालांकि यह जानकारी मिल रही है कि यह दल भी पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकता है।