पाली में गोल्डन मैन नारायण सिंह की हत्या, शरीर पर पहने एक किलो सोने के आभूषण गायब
by Vishwanath Sainiपाली। राजस्थान के पाली जिले में गोल्डन मैन नारायण सिंह चौधरी की हत्या कर दी गई है। उनका शव चंडावल के पास एक बावड़ी में पड़ा मिला है। हत्या किसने की इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मूलरूप से बिलाड़ा निवासी वकील नारायण सिंह चौधरी को गोल्डन मैन इसलिए कहा जाता था, क्योंकि ये अपने शरीर पर हमेशा एक किलोग्राम सोने के आभूषण पहना करते थे। प्रोपर्टी का काम करते थे।
शाम तक हो सकता है नारायण हत्याकांड का खुलासा
सूचना पाकर पहुंची पाली जिले की सोजत पुलिस ने शव को बावड़ी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस मामले के पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। शाम तक नारायण सिंह हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।
नैनो कार में सवार होकर निकले थे घर से
सीओ सोजत सिटी डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी कि नारायण सिंह बुधवार दोपहर को अपनी नैनो कार में सवार होकर घर से निकले थे। घर से निकलते समय हमेशा की तरह इनके शरीर एक किलो से अधिक सोने के आभूषण थे। सिंह ने मारवाड़ी साफा भी पहन रखा था।
छितरिया के पास जलती मिली नैनो कार
परिजनों को सूचना मिली कि सिंह नैनो कार छितरिया के पास जलती हुई मिली, लेकिन नारायण सिंह उसमें नहीं थे। साथ ही उनका फोन भी चालू था। फोन पर रिंग जा रही थी। परिजनों को नारायण सिंह का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पाली जिले के जैतारण पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी।
शरीर से आभूषण गायब
गुरुवार को इत्तला मिली कि सोजत पुलिस थाना क्षेत्र के चंडावल के पास बावड़ी के किसी का शव पड़ा है। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त नारायण सिंह के रूप में हुई। नारायण सिंह के शरीर पर सोने के आभूषण नहीं थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने सोने के आभूषणों के लिए उनकी हत्या की है। शरीर चोटों के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !