झांसी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट में मिला मजदूर का शव

1 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/01_052920075714.jpg
झांसी से गोरखपुर पहुंची ट्रेन में एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई. श्रमिक के शव पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी. वह ट्रेन वापस गोरखपुर से झांसी भी आ गई. गनीमत रही कि यहां पर सैनिटाइजेशन के दौरान ट्रेन में कोच के टॉयलेट में रेलवे कर्मचारी की नजर वहां पड़ गई जहां श्रमिक का शव पड़ा था. इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई. (Demo Photo)

2 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/train_jhansi_1_052920075714.jpg
झांसी से 23 मई को एक श्रमिक एक्सप्रेस गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी. यह ट्रेन गोरखपुर से होकर 27 मई की रात को वापस झांसी भी आ गई. झांसी में खाली ट्रेन को रेलवे यार्ड लाया गया, जहां ट्रेन को सैनिटाइज किया जाने लगा. तभी एक सफाई कर्मचारी की नजर ट्रेन के टॉयलेट में पड़ी जहां एक युवक का शव पड़ा था. यह देखकर वहां हड़कंप मच गया.

3 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/train_jhansi_2_052920075714.jpg
इसकी सूचना उच्चाधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी को दी गई. सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को ट्रेन से उतारा गया. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड व 28 हजार रुपये नकद मिले. आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम मोहन शर्मा (38) है जो बस्ती जिले के हलुआ गौर इलाके का रहने वाला था.

4 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/train_jhansi_4_052920070804.jpg
बताया जा रहा है कि युवक मुंबई में मजदूरी करता था. वह मुंबई से सड़क मार्ग द्वारा झांसी आया. झांसी में बॉर्डर से उसे रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उसे गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया गया है.

5 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/train_jhansi_3_052920075714.jpg
आशंका जताई जा रही है कि जब वह ट्रेन के शौचालय में गया होगा तभी अचानक की उसकी मौत हो गई जिसकी भनक किसी को नहीं होगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भी भेज दिए गये हैं.