https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/08/31/16_9/16_9_1/firing_on_loc_in_jammu_kashmir_file_pic__1567256796.jpg

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में जंगल की आग से LoC पर बारूदी सुरंग में धमाका

by

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के आस पास जंगलों में लगी आग के कारण शुक्रवार (29 मई) को कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह आग नियंत्रण रेखा के उसपार लगी और सीमा के इस तरफ बालाकोट सेक्टर तक पहुंच गई, जिससे शुक्रवार (29 मई) की सुबह बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए।

सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने बारूदी सुरंग बिछाया था। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, इस आग के कारण अग्रिम सुरक्षा चौकियों पर न तो किसी प्रकार का नुकसान हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है। उन्होने बताया कि वन विभाग और सेना ने आग पर काबू कर लिया है।

वहीं, कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश लगातार हो रही है। पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ के जरिए आए जैश आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी भी सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए हैं। धारा 370 समाप्त होने के बाद से घाटी में पाकिस्तान की शह पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश चल रही है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, विस्फोटक से भरी कार को सुरक्षाबलों ने पकड़ा

सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि एनआईए जांच में पुलवामा पार्ट - 2 की साजिश की सभी परतें खुलेंगी। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में आतंकियों की ओर से कई तरह की कोशिशें ही रही हैं जिससे जम्मू-कश्मीर की शांति को भंग किया जाए। कई बार बड़े आतंकी हमले की साजिश रची गई, लेकिन हर बार भारतीय जवानों ने आतंकी साजिश की विफल कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जहां पर भी आतंकी छुपे हैं, वहां पर घुसकर एनकाउंटर किया जा रहा है। आतंकियों को अपनी ज़मीन खिसकती हुई दिख रही है। इससे पाकिस्तान भी बौखलाया हुआ है। बीते दिन भी भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने मिलकर कुलगाम में एक ऑपरेशन चलाया था, काफी घंटे तक चले इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।