स्वास्थ्य निदेशक रहते Dr.Gupta व एजेंट में हुई थी Deal, विजिलेंस जांच कर रही इशारा
विजिलेंस दोनों की मुलाकात के स्थान और डील को लेकर छानबीन में जुटी
शिमला। स्वास्थ्य निदेशक रहते डॉ. अजय गुप्ता( Dr. Ajay Gupta) व एजेंट के बीच डील हुई थी, विजिलेंस ( vigilance)को जांच के दौरान इस बात के कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं। इसी के आधार पर विजिलेंस दोनों की मुलाकात के स्थान और डील को लेकर छानबीन में जुटी हुई है। विभिन्न जगह के सीसीटीवी कैमरों( Cctv cameras)की फुटेज और दोनों के मोबाइल फोन कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन ट्रैक( Mobile location track) किए जा रहे हैं। विजिलेंस को दोनों की लोकेशन कई बार एक साथ होने की जानकारी मिली है। जांच में सामने आया है कि डील उसी दिन हुई, जिस दिन फोन पर रिकॉर्डिंग की गई। कोविड-19 के प्रकोप के बीच थर्मल स्कैनरएमास्क ग्लव्जए और पीपीई किट जैसे उपकरणों की खरीद की पेमेंट रिलीज करने के लिए पांच लाख के लेनदेन से जुड़े वायरल ऑडियो की जांच में जुटी विजिलेंस को जो साक्ष्य हाथ लगे हैं,उसी के आधार पर जांच काफी आगे तक पहुंच गई है।
लेन.देन ना होने के दावे झूठे साबित हो रहे
अब तक की जांच में स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन निदेशक डॉ अजय गुप्ता और सामान सप्लाई के दौरान एजेंट की भूमिका निभाने वाले शख्स के दावे गलत साबित हो रहे हैं। दोनों ने ऑडियो में अपनी आवाज को तो स्वीकारा, लेकिन पैसे का लेन-देन ना होने का दावा किया था। लेकिन विजिलेंस मान रही है कि टीम के हाथ कुछ ऐसे साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिनसे दोनों के लेन-देन ना होने के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। इसलिए ही अब दोनों से अलग.अलग और आमने-सामने भी पूछताछ चल रही है। याद रहे कि इस ऑडियो के सामने आने के बाद ही डाॅ गुप्ता की गिरफ्तारी हो गई थी। इस बीच,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है।