Corona के तीन सैंपल छीन ले गए बंदर,पेड़ पर चढ़कर जो किया वह है डराने वाला
किट फाड़कर सैंपल नष्ट कर दिए, तीनों के दोबारा सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजने पड़े
कोरोना संकट (Corona crisis)के बीच एक और संकट आ खड़ा हुआ,जब कोरोना के तीन सैंपल बंदरों (Monkeys) ने छीन लिए। इस छीना-झपटी में तीनों के दोबारा सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजने पड़े। बंदरों ने ये हरकत उस वक्त की जब सैंपल (Corona’s sample) जांच के लिए मेरठ स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical College Meerut) ले जाए जा रहे थे। संबंधित मामले का वीडियो वायरल होने पर यह बात सामने आई।
वीडियो (Video) में बंदर पेड़ पर बैठे हैं और सैंपल कलेक्शन किट चबा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके गर्ग का कहना है कि उनके ध्यान में मामला सामने आने पर उन्होंने पड़ताल के लिए प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान को वीडियो भेजा है। डॉ. धीरज बालियान का कहना है कि लैब टेक्नीशियन ने उन्हें यह जानकारी दी कि बंदरों ने स्वास्थ्य कर्मियों से सैंपल छीन ले गए थे। इसके बाद बंदर पेड़ पर चढ़ गए व उन्होंने किट फाड़कर सैंपल नष्ट कर दिए थे।