https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/patna-1-1.jpg

गोपालगंज हत्याकांड : Lockdown में निकले तेजस्वी-राबड़ी के काफिले को Police ने रोका, मौके पर भारी हंगामा

जदयू विधायक की गिरफ्तारी ना होने पर जताया रोष

पटना। गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। गोपालगंज हत्याकांड (Gopalganj murder case) में जदयू विधायक की गिरफ्तारी ना होने पर राजद विधायकों के साथ तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकले तो उनकी कार के सामने पुलिस ऑफिसर खड़े हो गए। राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दरअसल, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गोपालगंज हत्याकांड में जदयू विधायक की गिरफ्तारी ना होने पर गोपालगंज जाने की बात कही थी। तेजस्वी ने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने तेजस्वी को गोपालगंज जाने की इजाजत नहीं दी थी। सुबह तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एक कार में बैठकर गोपालगंज जाने के लिए निकले। गेट से बाहर आते ही पुलिस अधिकारियों ने कार को घेर लिया। डीएसपी कार के सामने खड़े हो गए।

पुलिस और राजद विधायकों के बीच गहमागहमी

पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) के अधिकारी तेजस्वी को यात्रा ना निकालने के लिए समझा रहे हैं। तेजस्वी गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े हुए हैं। तेजस्वी ने कहा कि अपराधियों को छूट है और विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका जा रहा है। तेजस्वी के साथ राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और पार्टी के विधायक भी गोपालगंज जाने के लिए तैयार हैं। राबड़ी आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं। इस दौरान पुलिस और राजद विधायकों के बीच गहमागहमी भी हुई। विधायकों ने बैरिकेडिंग गिरा दिए। इसके बाद गाड़ियों का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ा, लेकिन जल्द ही कारों को पुलिस ने दोबारा रोक दिया।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/patna-2-1.jpg

क्या है गोपालगंज हत्याकांड

बता दें कि 24 मई को गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में जेपी यादव, उनके पिता महेश चौधरी, मां संकेसिया देवी और भाई शांतनु यादव पर बाइक सवार चार अपराधियों ने फायरिंग की थी। महेश और उनकी पत्नी संकेसिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जेपी यादव और शांतनु गंभीर रूप से घायल थे। गोरखपुर में इलाज के दौरान शांतनु की मौत हो गई। जेपी यादव का इलाज पटना में चल रहा है। इस मामले में जेपी यादव के बयान पर कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, उनके भतीजे जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय, भाई सतीश पांडेय व एक अज्ञात के खिलाफ हथुआ थाने में केस दर्ज किया गया। सोमवार को पुलिस ने विधायक के नयागांव तुलसिया स्थित आवास पर छापेमारी कर मुकेश पांडेय और उसके पिता सतीश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।