https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/monkey_snatched_blood_samples_of_covid_19_patients_1590751088.jpg

यूूपी : मेरठ में लैब टेक्निशियन से ब्लड सैंपल छीनकर भागा बंदर, प्रियंका गांधी ने कसा योगी सरकार पर तंज

by

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी ओर इसको लापरवाही भी बरती जा रही है। मेरठ मेडिकल कॉलेज से एक बंदर लैब टेक्निशियन के हाथ से ब्लड सैंपल लेकर भाग गया। टेक्निशियन ने बंदर से सैंपल लेने की कोशिश की तो वही पेड़ पर चढ़ गया और सैंपल का  किट चबाने लगा। इसके बाद किट को फेंक दिया। 

बताया जा रहा है कि सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए था। हालांकि इस बारे में अभी कोई अधिकारी खुल कर नहीं बोल रहा है कि सैंपल किसका था। इस घटना के बाद मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने नगर आयुक्त को परिसर में बंदरों की संख्या बढ़ने और इनको पकड़े के लिए पत्र  भेजा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर फेसबुक पोस्ट कर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि  यूपी सरकार न तो कोरोना की पर्याप्त जांच कर रही है और न ही वह इसके सैम्पल सुरक्षित रख पा रही है। यह सरकार राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों का ठीकरा बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों के ऊपर डालकर जिम्मेदारी से बचना चाहती है। सरकार पूरी तरह कोरोना को नियंत्रित करने में विफल रही है। सोचिए राज्य में कोरोना के सैम्पल ही सुरक्षित नहीं है तो सरकार इस महामारी से कैसे लड़ रही होगी।