रेलवे ने दी सफाई- 3840 में सिर्फ 71 ट्रेनें हुईं डायवर्ट, बिजी रूट था कारण
रेलवे ने कहा कि 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हुई थीं. श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ये ट्रेन चला रही है. अब तक 3840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल चुकी हैं.
- 1 मई से अब तक 3840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलीं: रेलवे
- '25 से 28 मई के बीच 71 ट्रेनें हुईं डायवर्ट'
चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार भारत में रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था. जिसके बाद देश में सभी लोग घरों में कैद हो गए थे. सारी यातायात सुविधाएं भी स्थगित कर दी गई थीं. हालांकि बाद में रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाईं ताकि लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लोग अपने घरों तक पहुंच सकें. इस बीच, रेलवे की ओर से कहा गया है कि 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हुई थीं. श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ये ट्रेन चला रही है. अब तक 3840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल चुकी हैं.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हुई थीं. श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ये ट्रेन चला रही है. अब तक 3840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल चुकी हैं. और करीब 52 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं. पिछले एक हफ्ते का औसत देखें तो 1524 श्रमिक स्पेशल ट्रेन और करीब 20 लाख पैसेंजर यात्रा किए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
'राज्यों की डिमांड से हम ट्रेनें दे रहे'
विनोद कुमार यादव ने कहा कि पिछला जो एक हफ्ता था उसमें हमने 3 लाख प्रतिदिन के हिसाब से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य से जो भी डिमांड आ रही है उस हिसाब ट्रेनें हम दे रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
विनोद कुमार यादव ने कहा कि कल 137 ट्रेनें चली हैं. और बुधवार को 172 ट्रेनें चली हैं. इस दौरान रेलवे ने 279 ट्रेनें चलाई हैं. पिछले दो दिनों से ये संख्या घट रही है. 24 मई को हमने सभी राज्य सरकारों से बात करके उनका जरूरतें ली थी. तब 923 ट्रेनों की जरूरत थी. कल हमने फिर राज्यों से उनकी जरूरतों पूछी और वो केवल 449 ट्रेनों का है. उन्होंने कहा कि हमने राज्यों को बताया है कि आपके जरूरतों के हिसाब से रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने को तैयार है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि श्रमिक जहां भी हैं वो वहां धैर्य से रहें. जैसे ही राज्य हमें अपनी और जरूरते देगी हम उसी दिन ट्रेन शेड्यूल कर देंगे और अगले दिन वह ट्रेन चला देंगे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ट्रेनों के डायवर्ट होने पर क्या बोला रेलवे
ट्रेनों के डायवर्ट होने के मुद्दे पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि सिर्फ 71 ट्रेनें डायवर्ट हुईं. 1 से 19 मई के बीच कोई भी ट्रेन डायवर्ट नहीं हुई. 25 से 28 मई के बीच भी ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि 20 से 24 मई के बीच कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ. 3840 ट्रेनों में से सिर्फ 71 ट्रेनें यानी 1.8% ट्रेनें ही डायवर्ट हुई हैं. ऐसा कुछ रूटों पर व्यस्तता बढ़ने के कारण हुआ.
उन्होंने कहा कि रेलवे के 12 लाख मजदूर भाई-बहन, मजदूरों को घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सिर्फ 4 ट्रेनों ने 72 घंटे से ज्यादा समय लिया है. ये ट्रेनें पूर्वोत्तर जा रही थी. इसके पीछे भी कारण थे. असम में भूस्खलन के कारण 12 घंटे ट्रेन रोकना पड़ी. 3500 ट्रेनें सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन से ज्यादा स्पीड से पहुंचीं. केवल 10 प्रतिशत ट्रेनें ही ऐसी थी जो तीन से चार घंटे देरी से पहुंची.