आमिर खान को पसंद आई वेब सीरीज जामताड़ा, वीडियो कॉल कर की इस एक्टर की तारीफ
by Published By: Kamta Prasad | लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीसुपरस्टार आमिर खान को परफैक्शन के लिए जाना जाता है। इसलिए उन्हें मिस्टर परफैक्शनिस्ट कहा जाता है। ऐसा कम ही होता है कि उन्हें किसी एक्टर का काम पसंद आए, लेकिन अब उन्हें वेब सीरीज जामताड़ा में काम कर चुके एक एक्टर का काम बहुत पसंद आया। इतना पसंद आया कि वह खुद को रोक नहीं पाए और वीडियो कॉल करके उनके एक्टिंग की तारीफ कर दी।
हम बात कर रहे हैं कि 'जामताड़ा' के एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव की। उन्होंने साइबर क्राइम पर आधारित इस सीरीजी में मुख्य भूमिका निभाई है। स्पर्श ने इंस्टाग्राम पर आमिर से बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया है, वीडियो में आमिर कहते हैं, कैसे आए एक्टिंग में, क्योंकि मुझे आपका काम बेहद पसंद आया। इसके जवाब में स्पर्श ने जवाब दिया, "सर मैं 2010 में डांस रिएलिटी शो चक धूम-धूम जीता था। इसके बाद मैंने दो-तीन सीरियल्स में काम किया।''
लॉकडाउन के बीच हुसैन कुवाजेरवाला ने घर से की शूटिंग, शेयर किया एक्सपीरियंस
इसके अलावा स्पर्श ने विक्की कौशल के साथ बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें विक्की उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। विक्की ने उन्हें मैसेज में कहा, "आप शानदार हैं दोस्त, आगे बढ़ते रहिए। इस पोस्ट को शेयर करते हुए स्पर्श श्रीवास्तव ने लिखा, "जब आप अपने काम को दिल लगाकर करो तो यह होता है। आमिर सर आपकी सराहना और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। आपको वीडियो कॉल पर देखना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। विक्की कौशल, भाई आपके शब्दों के लिए और आपने जो लोगों से जामताड़ा देखने के लिए कहा है, उसके लिए धन्यवाद।''