https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/zaira_wasim_trolled_1590742838.jpg

टिड्डियों के हमले को लेकर कुरान की आयत शेयर करना जायरा वसीम को पड़ा भारी, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया ट्वीट

by

बॉलीवुड में आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि वह किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। इसी बीच जायरा ने पाकिस्तान से होते हुए भारत आए टिड्डियों को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिससे लोग भड़क गए और उन्हें सोशल मीडिया पर भला बुरा कह रहे हैं। जायरा ने ट्वीट में टिड्डियों की हमले की तुलना अल्लाह के कहर से किया, जिसकी लोग अलोचना कर रहे हैं। अपनी आलोचना होते देख  बाद में जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट कोई डिलीट कर दिया। 

दरअसल, जायरा वसीम ने कुरान की आयत को शेयर करते हुए उससे टिड्डी दल के हमले को जस्टिफाई करने की कोशिश की, जिसके चलते नाराज हो उठे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जायरा ने लिखा कि टिड्डियों का कहर सहित अन्य जो भी हाल फिलहाल में आपदाएं देखने को मिली हैं वह सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है। 

जायरा के इस ट्रवीट पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। यूजर्स जायरा वसीम को ट्रोल करने में जुटे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर ये चीन में होता लोग उपरवाले का धन्यवाद देते। कुछ यूजर्स ने लिखा,' जब इन टिड्डियों की वजह से लाखों किसान परेशान हैं और उनकी फसल खराब हो रही है, ऐसे समय में उनके इस ट्वीट का क्या मतलब है?' 

लॉकडाउन के बीच नीतू कपूर ने काटे बेटी रिद्धिमा के बाल

कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि इस्लाम में ट्विटर का इस्तेमाल करना भी हराम है तो उन्हें ट्विटर छोड़ देना चाहिए। एक यूजर ने यह भी कहा कि, वह कट्टर हो सकती हैं लेकिन टिड्डों के हमलों से परेशान किसानों के लिए इतनी नफरत न दिखाएं। 

भारती ने लॉकडाउन को लेकर जताई चिंता, शेयर किया मजेदार वीडियो

बता दें कि कोरोना काल के बीच भारत के किसानों के लिए पाकिस्तान से आया टिड्डियों का दल भी एक बड़ी मुसीबत बन गया है। देश के 6 राज्यों में इसका हमला हो चुका है। टिड्डियों के हमले ने अब तक कई हेक्टेयर फसल खराब कर दी है। हालांकि इसके प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं।