https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/20_year_old_salon_started_under_tree_in_panchkula_barber_shaving_wearing_ppe_kit_1590745822.jpg

पंचकूला में पेड़ के नीचे शुरू हुआ 20 साल पुराना सैलून, PPE किट पहन हजामत बना रहे नाई

by

हरियाणा सरकार ने अब सभी सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की छूट दे दी है। इसके बाद बड़े-बड़े सैलून तो खुले ही, साथ-साथ रोड साइड या पेड़ों के नीचे चलने वाले सैलून भी खुल गए हैं। पंचकूला में दो भाइयों ने भी 20 साल पुराने अपने सैलून पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है। दोनों सरकार का गाइडलाइंस का भी बखूबी पालन कर रहे हैं।

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दोनों भाइयों ने ना सिर्फ सैलून खोला, बल्कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट का भी इस्तमेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 20 साल से यहां सैलून चला रहे हैं। हमने अपनी रक्षा और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए पीपीई किट भी खरीदी।

नई गाइडलाइंस के अनुसार, सैलून व ब्यूटी पार्लर में बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी से पीड़ित को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रत्येक ग्राहक के इस्तेमाल के बाद दुकान के सभी उपकरण सैनिटाइज करने होंगे। ग्राहक के लिए टोकन सिस्टम या अप्वॉइंटमेंट सिस्टम लागू किया जाए।

सैलून में इन बातों का रखना होगा ध्यान:

सैलून-पार्लर-डिस्पोजेबल तौलिया या पेपर इस्तेमाल हो, हर ग्राहक के बाद उपकरण 30 मिनट के लिए सैनिटाइज करें

बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी से पीड़ित को प्रवेश नहीं दिया जाए। मास्क के बिना किसी को अंदर नहीं आने दिया जाए।

ग्राहकों के लिए एंट्री प्वॉइंट पर सैनिटाइजर होना जरूरी। पूरा स्टाफ मास्क लगाएगा। हेड कवर व एप्रिन जरूरी।

ग्राहक के लिए डिस्पोजेबल तौलिया या पेपर इस्तेमाल करना होगा।

हर ग्राहक के बाद उपकरण 30 मिनट के लिए सैनिटाइज करें।

हर कटिंग और सेविंग के बाद स्टाफ खुद को सैनिटाइज करेगा।