Indian celebrity deaths 2020 in Hindi – साल 2020 में ये सितारे कह गए सबको अलविदा
by TentaranIndian Celebrity deaths 2020 in Hindi – साल 2020 हर किसी के लिए बहुत दुखद रहा है| 2020 में कोरोना वायरस के अलावा भी कई ऐसी खबरें आई जिन्होंने आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक को निराश कर दिया| इस साल सिनेमा और टीवी जगत से जुड़ी कई फेमस शख्सियतों ने दुनिया को अलविदा कह दिया| तो चलिए आपको बताते हैं साल 2020 में किन-किन सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा|
Indian celebrity deaths 2020 in Hindi – साल 2020 में ये सितारे कह गए अलविदा
ऋषि कपूर
- 67 साल की उम्र में बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर सबको अलविदा कह गए|
- वह काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। इसी के चलते 30 अप्रैल 2020 को उनकी मृत्यु हो गई।
- वह पिछले साल कैंसर का इलाज कराकर अमेरिका से भारत लौटे थे|
- वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर का ट्रीटमेंट चला।
- ऋषि कपूर ने 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बॉबी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी|
- ऋषि कपूर ने 92 से भी ज़्यादा बॉलीवुड फिल्में की|
Indian Celebrity deaths 2020 in Hindi
Must read: अभिनेता इरफान खान का निधन, मुंबई के अस्पताल में निधन
- साल 2020 बॉलीवुड जगत के लिए बहुत दुखद रहा है| ऋषि कपूर के साथ-साथ इरफान खान भी सबको अचानक छोड़कर चले गए|
- इरफान को कोलन इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था| मगर उनकी हालत काफी गंभीर हो गयी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
- इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी थी, उन्होंने इस बीमारी का काफी समय तक विदेश में इलाज भी कराया था।
- इरफान ने करीब 50 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया|
- वह लीड हीरो के साथ-साथ नेगेटिव किरदार निभाने में भी एक्सपर्ट थे|
Indian Celebrity deaths 2020 in Hindi
सेजल शर्मा
- उदयपुर की रहने वाली सेजल शर्मा ने भी इस साल जनवरी में सबको अलविदा कह दिया|
- सेजल “दिल तो हैप्पी है जी” डेली सोप में लीड अभिनेत्री थी|
- सेजल ने आत्महत्या की थी, उनके पास से सुसाइड नोट मिला था|
- इसके अलावा उन्हें आमिर खान के साथ Vivo फोन के एक विज्ञापन में भी देखा गया था|
Must read: बॉलीवुड की बेस्ट कंपोज़र और गीतकार की जोड़ियां, जिनके गानों पर थिरकते हैं लाखों लोग
मेबियाना माइकल
- मेबियाना माइकल फेमस कन्नड़ रियलिटी शो “प्याते हुदुग़ीर हल्ली लाइफ” की विनर थी|
- वह कार एक्सीडेंट के हादसे का शिकार हुई थी|
- इस हादसे के वक़्त वह अपने होम टाउन मदिकेरी से वापस आ रही थी|
- अपने करियर की शुरुआत मेबियाना माइकल ने मॉडलिंग से की थी|
Indian Celebrity deaths 2020 in Hindi
प्रेक्षा मेहता
- प्रेक्षा ने टीवी सीरियल में कई तरह के किरदार निभाए थे|
- वह सबस ज़्यादा क्राइम पेट्रोल शो में देखी गयी थी| मगर अचानक प्रेक्षा की मौत से इंडस्ट्री के सभी लोग शॉक में आए गए।
- उनके पिता ने बताया कि प्रेक्षा कई दिनों से तनाव में थी, काम न मिलने कारण वो परेशान थी।
निम्मी
- हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस निम्मी का 87 साल की उम्र में 25 मार्च की शाम निधन हो गया|
- वह लंबे समय से बीमार चल रही थी| ऐसा माना जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें राज कपूर लेकर आये थे|
- इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारों और डायरेक्टरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी|
- निम्मी ने मशहूर अभिनेत्री नरगिस के साथ भी काम किया था|
Must read: कोरोना की वजह से घर में कैद में हुए सितारे, कोई लगा रहा झाड़ू, कोई बर्तन धोकर बिता रहा समय
Read more stories like; Indian celebrity deaths 2020 in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।