https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/coronavirus_1590742476.jpg

दिल्ली में भयावह रूप ले रहा कोरोना, 17 हजार के पार पहुंचे मामले, करीब 400 लोगों की मौत

by

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब दिल्ली में भयावह रूप लेती जा रही है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से शुक्रवार को 82 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 69 ऐसे हैं जिनके बारे में देर से पता चला था। इसके बावजूद सिसोदिया ने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर करीब 50 फीसदी है। बिना कोविड-19 संक्रमण के लक्षण के अस्पतालों में जाने की कोई जरूरत नहीं है। 80-90 फीसदी मरीज घर में ही आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, देश और दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। कोरोना से घबराने की बात नहीं है, लेकिन खुद को कोरोना से बचाने के लिए सचेत रहना जरूरी है। किसी भी तरह के पैनिक में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कोरोना से दिल्ली में 13 मौत हुई हैं। इसके साथ-साथ 69 डेथ के मामले पुराने थे जो किसी अस्पताल में अलग-अलग समय में हुई हैं। हमारी कमेटी ने जांच की वह अब और ऐड हुआ है। अब मौत का जो टोटल है उसमें 82 मौत अतिरिक्त दिखाई देंगी। मगर कल की बात करे तो वह संख्या 13 ही है। बाकी 69 मौत बीते 34 दिनों में हुई हैं। 52 सफदरजंग में हुई हैं और बाकी अलग-अलग अस्पताल की हैं। इनकी लेट रिर्पोटिंग हुई है।  

इन सबके बाद यह जानना जरूरी है कि दिल्ली में कोरोना के जो मरीज हैं। मरीज बढ़ रहे है लेकिन दिल्ली में अच्छी बात यह है कि लोग ठीक हो रहे है। ठीक होने का फीसद करीब 50 फीसद है। दिल्ली ही नहीं दुनियाभर में देखने को मिल रहा है कि लोग घरों में रहकर ठीक हो रहे हैं। यह भी देखने में आ रहा है कि लोग पैनिक हो रहे हैं और उनके पड़ोसी भी घबरा रहे हैं। अगर आपको कोरोना है मगर कोई लक्षण नहीं है तो घर में ही आइसोलेशन में रहने की जरूरत है। चिंता करने और अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। 

दिल्ली में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए केस मिले 

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 17386 केस आए हैं। इनमें 1106 नए केस आए हैं, जबकि अब तक 7846 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। इनमें 351 मरीजों को गुरुवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया था। राजधानी में कुल 398 लोगों की मौत हो चुकी है।