‘किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लाइक किया आपत्तिजनक वीडियो’, वकार यूनिस ने कहा डिलीट करूंगा सोशल मीडिया अकाउंट

by

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) ने शुक्रवार (29 मई) को आरोप लगाया कि किसी के उनका ट्विटर अकाउंट हैक करके आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को लाइक कर दिया। यूनिस ने कहा कि वह अब अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर रहे हैं।

http://www.jantakareporter.com/wp-content/uploads/2020/05/Waqar-Younis.png

पाकिस्तान के लिए 87 टेस्ट मैच और 262 वनडे मैच खेलने वाले वकार यूनुस ने शुक्रवार सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो संदेश ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि अब वह दोबारा सोशल मीडिया पर नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा यह पहली बार नहीं है जब उनका अकाउंट हैक किया गया है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपने वीडियो में कहा, “आज सुबह जब मैं उठा तो किसी अल्लाह के बंदे ने मेरा ट्विटर हैक करके निहायत ही नाजेबां, निहायत ही बेहूदा वीडियो को मेरे अकाउंट से लाइक किया हुआ है। ये बड़ी शर्मनाक बात है और बड़े अफसोस की बात है और बड़ी तकलीफ की बात है मेरे लिए भी और मेरी फैमिली के लिए भी।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं सोचता था कि सोशल मीडिया या ट्विटर एक इंटरेक्ट करने का तरीका है, जो अपने जानने वालों, पहचानने वालों के लिए भी इंटरेक्ट करने का तरीका है। लेकिन दुर्भाग्य से इस इंसान ने ये पहली दफा नहीं किया, पहले भी कर चुका है तो मेरा ख्याल है कि ये आदमी तो बाज नहीं आएगा तो मैंने फैसला किया है कि आज के बाद मैं सोशल मीडिया पर नहीं आऊंगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी फैमिली मुझे ज्यादा अजीज है, मेरे घर वाले मुझे ज्यादा प्यारे हैं। इसलिए मैं आज के बाद कभी सोशल मीडिया पर नहीं आऊंगा। आज के बाद आप मुझे सोशल मीडिया पर नहीं देखेंगे। यदि किसी को इस बात से तकलीफ हुई है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।”