VIDEO: असम में बाढ़ का खौफ! ब्रह्मपुत्र नदी में बहा मकान
दिल्ली बारिश का इंतजार कर रही है लेकिन असम के कई इलाकों में भारी बारिश से ब्रह्मपुत्र नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आपको दिखाते हैं एक हैरान करने वाली तस्वीर. ब्रह्मपुत्र नदी ने किनारे को काटते हुए एक मकान को अपनी आगोश में ले लिया. ये तस्वीर धुबरी जिले के पटकता बाजार की है.
Incessant rain for days have once again aggravated the flood situation in Assam where water levels in many rivers have increased to dangerous levels across the state. The situation is grim as water levels in many rivers has gone above the danger level at several places.