https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/01/12/16_9/16_9_1/gaugam_gambhir_1578842633.jpg

दिल्ली भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की SUV कार घर के बाहर से चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

by

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार राजधानी के राजिंदर नगर इलाके में उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकार दी।

पुलिस ने कहा कि घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब दीपक गंभीर के नाम पर रजिस्टर्ड सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई। चोरों का सुराग लगाने के लिए के लिए पुलिस घर के आसपास और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में  एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

डीसीपी (सेंट्रल) संजय भाटिया ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए कहा कि गुरुवार लगभग 3.30 बजे उक्त कार घर के सामने खड़ी थी और सुबह वह चोरी हो गई। इस संबंध में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और साथ ही चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।