https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/01/31/16_9/16_9_1/cricketer_S_Sreesanth._Getty_Images__1548922264.jpg

जब धोनी ने श्रीसंत से कहा था, तू इधर-उधर एग्रेशन दिखाता है ना, अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखा

by

2007 के पहले आईसीसी टी-20 विश्व कप में लोग भारत को टूर्नामेंट का विजेता नहीं मान नहीं रहे थे, लेकिन जब युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्क लगाए और फिर अपनी परफॉर्मेंस से दक्षिण अफ्रीका को बाहर किया। टीम इंडिया के लगातार शानदार परफॉर्मेंस के बाद लोगों ने भारत को एक मजबूत दावेदार माना। सेमीफाइनल में युवा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद आक्रामक थी। टी-20 वर्ल्ड कप की टीम के खिलाड़ी श्रीसंकत को शुरू से ही आक्रामक खिलाड़ी माना जाता रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अलग ही आक्रामकता दिखाई। श्रीसंत ने हाल में खुलासा किया कि उस मैच से पहले धोनी ने किस तरह उन्हें उकसाया था।

भारतीय खिलाड़ी उम्मीदों से बेहतर परफॉर्मेंस दे चुके थे, इसलिए यह माना जा रहा था कि यदि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार भी जाती है तो कोई बात नहीं। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम वही आक्रामकता दिखाना चाहती थी, जो पहले से दिखा रही थी। 

इस साल टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हो सकता है 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

भारतीय टीम में एस श्रीसंत थे, जिनकी शानदार परफॉर्मेंस से भारत दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर चुका था। श्रीसंत ने 23 गेंदों पर 2 विकेट लिए थे। श्रीसंत अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाता थे। टीम को जब भी आक्रामकता की जरूरत होती वह आक्रामकता का प्रदर्शन करते। 

हाल ही में काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स से बातचीत में श्रीसंत ने कहा, ''उस मैच से पहले धोनी भाई ने मुझे चढ़ाया था। वह बोले थे कि यार तू इधर-उधर आक्रामकता दिखाता है, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामकता दिखा। और मैंने सही समय पर अपनी आक्रामकता दिखाई।''

जेपी डुमिनी के ऑलटाइम IPL XI से धोनी OUT, रोहित नहीं विराट को बनाया कप्तान

श्रीसंत ने उस मैच में संभवतः अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने महज 12 रन देकर 2 विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने 188 रनों का बचाव किया और 15 रन से मैच जीत गई थी।