https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/_1590738065.jpg

टाटा मोटर्स खुला, आज से शुरू होगा उत्पादन

by

कोरोना की वजह से पिछले दो माह कल-कारखानों में उत्पादन कार्य ठप था। मजदूरों की अनुपस्थिति में कारखानों की मशीनें बंद थीं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियों में फिर से मशीनें घड़घड़ाने के लिए तैयार हैं। टाटा मोटर्स हालांकि गुरुवार को खुल गई, लेकिन उत्पादन कार्य शुक्रवार से शुरू होगा। इस संबंध में प्लांट हेड विशाल बादशाह के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी कर दिया है। साथ ही टाटा मोटर्स को इंजन आपूर्ति करने वाली टाटा कमिंस के प्लांट हेड मनीष झा ने भी शुक्रवार से कंपनी चालू करने संबंधी सर्कुलर जारी कर दिया है।
टाटा मोटर्स प्लांट हेड विशाल बादशाह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी की। प्लांट चालू करने से पहले सभी सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। मशीनों के मेंटेनेंस से लेकर सारे पहलुओं को दुरुस्त किया गया। कैंटीन की भी कोरोना से बचाव के साथ नए सिरे से व्यवस्था की गई। मॉकड्रिल टीम भी बनाई गई। 33 प्रतिशत कर्मचारियों को पहले बुलाया जाएगा। उन कर्मचारियों को सूचना भी दे दी गई है। टाटा कमिंस में भी करीब टाटा मोटर्स की तरह ही गाइडलाइंस जारी की गई हैं। प्लांट हेड मनीष झा ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की।
क्या है सर्कुलर में
जिन कर्मचारियों को नहीं बुलाया गया है, वे आगे सूचना का इंतजार करेंगे। वे अधिकारी अगला निर्देश मिलने तक (वर्क फ्रॉम होम) घर से कम करते रहेंगे। प्लांट को चरणों में खोला जाएगा। बस सेवा नहीं होगी। कर्मचारियों को अपने वाहन से आना होगा। मेनगेट के बाहर पार्किंग में वाहन रखेंगे। मेनगेट और आउटर कांप्लेक्स गेट से ही कर्मचारी कंपनी में प्रवेश करेंगे। गेट से कार्यस्थल तक छोड़ने के लिए बस होगी। प्लांट में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। गेट पर थर्मल स्कैनिंग जरूरी होगी। इमरजेंसी होने पर ही प्लांट से बाहर जाएंगे। कैंटीन भी मैनेजर द्वारा तय समय पर ही जायेंगे।
बीएस-6 मॉडल बनेगा
टाटा मोटर्स में अब सिर्फ बीएस-6 मॉडल के वाहन बनेंगे। कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल कंपनी को करीब 2000 वाहनों का ऑर्डर मिला है।
जेम्को, टिमकेन, टीआरएफ में भी आज से काम
जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद जेम्को, टिमकेन, टीआरफ में भी शुक्रवार से उत्पादन शुरू होगा। गुरुवार को इन कंपनियों में भी मेंटेनेंस किया गया। प्लांटों को सेनेटाइज भी किया गया। तार कंपनी में भी दूसरे प्लांट में काम चालू हो गया।