https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/_1590737332.jpg

J&K: विस्फोटक से भरी कार के मालिक की हुई पहचान, पिछले साल हिज्बुल में हुआ था शामिल

by

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विस्फोटक से लदी गाड़ी के मालिक की पहचान कर ली है। शख्स की पहचान हिदायतुल्लाह मलिक से हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'हिदायतुल्लाह मलिक शोपियां का निवासी है। वह पिछले साल हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।' 

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे आतंकी हमले को दोहराने की जैश-ए-मोहम्मद की साजिश को सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नाकाम कर दिया था। राजपोरा के अयानगुंड इलाके में कार में 45-50 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी। बम निरोधक दस्ते ने वक्त रहते ही इसे निष्क्रिय कर दिया। मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश एक साथ मिलकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस को एक सप्ताह से कार बम का इस्तेमाल करते हुए बड़े हमले की साजिश की जानकारी थी। बुधवार को पर्याप्त जानकारी के आधार पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चेतावनी के लिए फायरिंग की तो आतंकी कार छोड़ फरार हो गया।